कोलकाता : बांग्ला नववर्ष पर मर्लिन ग्रुप ने ‘मोनेर प्रानेर बांगाली’ शुरू किया है। इस दौरान चित्रांकन, बांग्ला लेखन, गायन और फैशन शो आयोजित होंगे। 17 अप्रैल को गायक रुपंकर बागची मर्लिन समूह के फेसबुक पेज पर लाइव होंगे। सभी प्रतियोगिताओं की थीम बांग्ला संस्कृति और परम्पराओं से जोड़ते हुए तैयार की गयी है। गत 7 अप्रैल से आरम्भ हुई ये प्रतियोगिताएं 15 अप्रैल तक चलेंगी। मर्लिन समूह के प्रबन्ध निदेशक साकेत मोहता ने बताया कि विजेताओं के लिए इस दौरान आकर्षक उपहार भी रहेंगे। हर श्रेणी में एक विजेता होगा और इनके बीच से ही ‘मोनेर प्रानेर बांगाली’ चुना जायेगा।