नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा) और भाग्वती कचारी (81 किग्रा) ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय चैंपियनशिप की पूर्व पदक विजेता सिमरनजीत ने तुर्की की सेमा कालिस्कन को हराकर खिताब जीता। लाइट फ्लाइवेट वर्ग में चुनौती पेश कर रही मोनिका ने तुर्की की आयसे केगिरर को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि भाग्यवती ने मेजबान देश की सलमा काराकोयुन को लाइट हैवीवेट वर्ग में हराया।
राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा) को हालांकि स्थानीय दावेदार बुसेनाज साकिरोग्लु के खिलाफ हार के साथ रजत पदक मिला। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही। भारत की भाग्यवती को टूर्नामेंट की ‘मोस्ट साइंटिफिक बाक्सर’ चुना गया।