कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में ‘स्वयं को संवारना और शिष्टाचार’ विषय पर तीन दिन के वेबिनार का आयोजन किया गया। जूम पर आयोजित इस वेबिनार में विद्यार्थियों को सेल्फ ग्रूमिंग और एटीकेट्स के तरीके पता चले। वेबिनार में गेराल्डीन रसल रे प्रमुख वक्ता रहीं। उन्होंने फैशन पर चर्चा की और तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र में विषय पर आधारित कई बातें समझायीं। प्रथम दिन २१वीं सदी में होने वाले फैशन उद्योग और उससे जुड़े इतिहास पर केंद्रित रहा। बदलती जीवनशैली के अनुरूप परिधानों. डिजाइन, मेकअप, और फैशन के बारे में भी विद्यार्थियों को पता चला। दूसरे दिन गेराल्डीन ने शिष्टाचार के इतिहास और तीसरे दिन टेबल मैनर्स यानी मेज पर खाते समय किस तरह व्यवहार, होना चाहिए, यह बताया। गेराल्डीन रसल रे मॉडलिंग प्रशिक्षक हैं और बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं। तीन दिनों के इस सत्र का तकनीकी सहयोग बिनोद जोसेफ पॉल और गौरव किल्ला द्वारा किया गया । प्रश्नोत्तर सेशन में ‘कॉलेज में यूनीफॉर्म होना चाहिए कि नहीं ‘ विषय पर विद्यार्थियों ने वाद – संवाद किया। इस वेबिनार में 100 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।प्रो दिलीप शाह ने गैराल्डीन रसल रे को धन्यवाद दिया। प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो दिव्या उडीसी आयोजन में रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।