कोलकाता : भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेज की एन एस एस ने अनाथ बच्चों के लिए “रे ऑफ होप” कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 200 से अधिक बच्चों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर तीन एनजीओ के सहयोग से बच्चों को बुलाया गया। यहाँ उन्होंने कॉलेज में शॉपिंग, मनोरंजन, खाना पीना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह और प्रबन्धन के प्रमुख सदस्यों की ने और विद्यार्थियों ने इसमें शामिल हो अपना सहयोग दिया। बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आनंद लिया। आशा और उम्मीद की रोशनी ऐसे बच्चों के जीवन में भी उजियारा लाए इस आशय से बच्चों को कुछ खुशियां मनाने के लिए कार्यक्रम किया गया। इस पहल को एन एस एस के अधिकारी डॉ दिव्येष शाह ने लिया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने।