कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह द्वारा 2019 के स्नातक विद्यार्थियों को मेडल, प्रशंसा प्रमाणपत्र, सर्टिफिकेट और एक वर्ष की फीस माफ़ कर उसका रूपये वापस करने का चेक दिया जाएगा। कोरोना काल में इस दीक्षांत समारोह को बहुत ही सीमित रूप से मनाया जाएगा। ये विद्यार्थियों के लिए उपलब्धि प्राप्ति का कार्यक्रम है जो उन्हें अपने स्नातक के दौरान तीन वर्षों में उनका कॉलेज अनुभव है।
प्रो दिलीप शाह ने सभी ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होंने तीन वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अंक और कॉलेज के अन्य इवेंट्स में बेहतर प्रदर्शन किए, उनको शुभकामनाएं दीं। अपने वक्तव्य में प्रो शाह ने आने वाले इवेंट्स और कॉलेज के विविध कलेक्टिव्स के विषय में भी जानकारी दी। कॉलेज में ही कोरोना के नियमों का पालन और सावधानीपूर्वक करते हुए सभी उच्च अंक विद्यार्थियों को दो बैचों में 73 विद्यार्थियों को एक एक करके विद्यार्थियों को बुलाकर उनको सर्टिफिकेट प्रदान किए। बचे हुए 120 विद्यार्थियों को उनके सर्टिफिकेट, मेडल और एक वर्ष की फीस को उनके बैंक एकांउट्स में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्यों में प्रदीप सेठ और नलिनी पारेख और टीचर्स इंचार्ज डॉ शुभब्रत गंगोपाध्याय ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. वसुंधरा मिश्र ने।