कोलकाता । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 76 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। विद्यार्थी रौनक तातिर ने नाट्य अभिनय द्वारा बिरसा मुंडा की कहानी अपनी जुबानी सुनाई। इस अवसर पर तिरंगा फहराया गया जिसमें प्रमुख अतिथि एयर फोर्स के कमांडिंग अॉफिस विष्णु शर्मा और कॉलेज के ट्रस्टी बुलबुल भाई शाह ने ध्वजारोहण किया। साथ में उमेश ठक्कर, जीतू भाई शाह, नलिनी पारेख, रेणुका शाह, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सुमन मुखर्जी,डीन प्रो दिलीप शाह, टीआईसी डॉ सुभब्रत गंगोपाध्याय, और शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल रहे। बुलबुल भाई शाह और टीआईसी डॉ सुभब्रत गंगोपाध्याय ने अपने वक्तव्य रखते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं। कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ सुमन मुखर्जी ने सीओ विष्णु शर्मा को कॉलेज का मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया। क्रिसेंडो, फ्लेम, इन-एक्ट, फैशनिस्टा, डिजाइनिंग एकेडमी, के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीत, नृत्य, संगीत, लघु नाटक, रैंप और विभिन्न देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज की एनसीसी टीम द्वारा झंडे को सलामी दी गई और मार्च पास्ट किया गया। वहीं भवानीपुर स्कूल के आईएसीसी और आईसीएससी के विद्यार्थियों ने गीत- संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देने के साथ ही मार्चपास्ट किया।डिजाइनिंग एकेडमी ने प्रथम बार अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। एयर फोर्स के कमांडिंग अॉफिसर विष्णु शर्मा ने अपने बचपन में एयर फोर्स को क्यों चुना, कारगिल युद्ध और एलोसी के अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा किया।रैंकिंग सेरेमनी में सीओ विष्णु शर्मा ने एनसीसी के नौ कैडट को रैंक प्रदान किए गए वहीं प्रो दिलीप शाह को एयर फोर्स की कैप से सम्मानित किया विष्णु शर्मा ने।आर्मी के दो प्रतिनिधि ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन-एक्ट के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिका और छात्र और छात्रा को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा को दी गई। भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थी अनुपूर्वा मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक पुरस्कृत लघु फिल्म लाहौर दिखाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बच्चों से प्रासंगिक प्रश्नोत्तर भी किए। स्वतंत्रता दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में भवानीपुर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज डी शाह और अध्यक्ष चंपक भाई डोशी ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।