कोलकाता । अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर भवानीपुर 75 पल्ली की ओर से इस वर्ष कमेटी की 60वीं वर्षगांठ हीरक जयंती (डायमंड जुबली) के मौके पर आयोजित होनेवाले भव्य दुर्गापूजा उत्सव का टीजर लॉन्च किया गया। भवानीपुर 75 पल्ली हर वर्ष नई सोच के साथ अनूठी थीम की शैली पर दुर्गा पूजा का आयोजन करने को लेकर दक्षिण कोलकाता की बड़ी पूजा कमेटियों में अपना एक अलग स्थान रखती है। यह पूजा कमेटी विशेष रूप से अनूठी शैली पर आधारित दुर्गापूजा उत्सव का आयोजन करने के साथ समिति द्वारा पूरे वर्ष किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती है। इस बार हीरक जयंती वर्ष पर आयोजित होनेवाले दुर्गापूजा उत्सव की घोषणा के साथ लिए टीजर लॉन्च के मौके पर आयोजित भव्य समारोह में श्री सनातन डिंडा (वर्ल्ड बॉडी पेंटिंग फेस्टिवल 2022 के विजेता), श्री शिब शंकर दास (प्रसिद्ध थीम कलाकार), श्रीमती पापिया सिंह (पार्षद), श्री आशिम बसु (पार्षद), श्री सुबीर दास (क्लब के सचिव), मलय दे (महासचिव, दुर्गापूजा कमेटी), सायन देब चटर्जी (क्लब के संयोजक), बबलू सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष, भवानीपुर 75 पल्ली) के साथ समाज के कई अन्य विशिष्ट हस्तियां इसमें शामिल हुए। टीजर लॉन्च के बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा रंगबिरंगे पटाखे फोड़े गए। इसके साथ पार्श्व गायक जीतेन कलवानी एवं पौलुमी घोष दस्तीदार ने मंच मनमोहक संगीत का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में समां बांध दी। भवानीपुर 75 पल्ली ने अपने पूजा मंडप में हमेशा पंडाल निर्माण, मूर्ति, माहौल, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव जैसे थीम और विचार प्रक्रिया के माध्यम से विशिष्टता लाकर सभी समकालीन पूजाओं के बीच एक अलग जगह बनाने की कोशिश की है। भवानीपुर 75 पल्ली वर्षों से अपनी अत्याधुनिक प्रस्तुति के लिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान रखती है. इस साल हीरक जयंती वर्ष पर यहां गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, कोलकाता के दोनों प्रसिद्ध कलाकारों की जुगलबंदी के साथ पूजा का आयोजन और भी भव्य होगा। टीजर लॉन्च इवेंट मौके पर कमेटी की ओर से सम्मानित कलाकार सनातन डिंडा और शिब शंकर दास को इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होने और नए उत्साह के साथ दुर्गा पूजा की भावना का अनुभव करने के लिए अभी से आमंत्रित किया गया।