सर्दियाँ ले रही हैं विदा और आ गया है वसन्त। इस मौसम को खूबसूरत बनाते हैं पीला….बासन्ती जैसे चटकीले रंग। वैसै भी पीला रंग को उर्जा का रंग मानते हैं और यह काफी खुशनुमा रंग भी है जो आपका मूड सही रखता है। पीले रंग के कई शेड हैं और अगर आप बहुत ज्यादा तामझाम में विश्वास नहीं रखतीं तो भी पीले रंग को खूबसूरती से पहन सकती हैं या अलग – अलग तरीके से आजमा सकती है। आप डेनिम के साथ पीला कुरता पहनिए या पीले रंग की साड़ी के साथ मैचिंग चड़ियाँ मगर समझदारी से किया गया फैशन आपको भीड़ में से अलग करता है..कुछ ऐसे –
बंसत पंचमी पर पीले रंग के साथ पारम्परिक लुक चाहती हैं तो साड़ी पहनिए। पीली शिफॉन या कॉटन, कुछ भी पहनिए, यह आपकी मर्जी।
सूट पहनिए…हल्का पीला जॉर्जेट अच्छा लगता है और आप चाहें तो चिकन की कढ़ाई वाला सूट पहन सकती हैं।
एक पीला दुप्पटा आपकी मदद करेगा…इसे सफेद सूट के साथ पहनिए या किसी भी रंग के साथ..अच्छी लगेंगी।
पीला पलाजो या किसी भी गहरे रंग के कुरते या टॉप के साथ पहनें..या फिर फुलकारी के काम वाला जैकेट.. जिसमें पीले रंग से काम ज्यादा किया गया हो।
जीन्स के साथ पीला कुरता या पहनें.,..खादी या चिकन का कुरता अच्छा लगेगा।
कपड़े ही नहीं, आपकी एक्सेसरीज भी आपको खूबसूरत बासन्ती लुक दे सकती हैं जैसे …..पीले फूलों का गजरा या फिर चूड़ियाँ या झुमके या फिर फुटवेयर…।