कोलकाता : बंगाल में पारा तेजी से उतर रहा है। कोलकाता की बात करें तो पिछले दो दिनों में तापमान में सात डिग्री की गौर करने लायक गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं रविवार को महानगर में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। पिछले शनिवार को यह 22 डिग्री सेल्सियस था। जिलों में भी मौसम ठंडा रहेगा।
जिलों में भी मौसम ठंडा रहेगा –अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे भी तापमान मौजूदा स्तर के आसपास रहेगा। कोलकाता में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई थी, तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली थी।
तेजी से ठंड पड़ने की उम्मीद –बारिश का दौर खत्म होने के बाद तेजी से ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा ही हुआ। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और ज्यादा समय तक ठहरेगी भी।