कोलकाता । प्राक्सिस बिजनेस स्कूल में वर्ष 2023 के लिए प्लेसमेंट की प्रक्रिया हाल ही में सम्पन्न हुई । संस्थान में नियोक्ता के रूप में पीडब्ल्यूसी, वेल्स फारगो, टाटा स्टील, आईटीसी, डब्ल्यूएनएस, ईवाई, एचएफडीसी बैंक, कंतार, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो फिन कॉर्प, बंधन बैंक जैसी कई कम्पनियाँ उपस्थित थीं । प्रैक्सिस के नंबर 1 रैंक (एनालिटिक्स इंडिया मैगज़ीन सर्वे 2021 और 2022), और प्रशंसित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस (पीजीपीडीएस), कोलकाता के नंबर 2 और पूर्वी भारत के नंबर 4 (टाइम्स एनुअल बी-स्कूल सर्वे 2022) के योग्य उम्मीदवार ) प्रैक्सिस पीजीडीएम, और डेटा इंजीनियरिंग में उद्योग-प्रशंसित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपीडीएस) ने प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किए, जिससे वे अपने कॅरियर में सफलता के लिए फास्ट ट्रैक पर आ गए। प्रैक्सिस पीजीडीएम 2021-23 बैच द्वारा प्राप्त उच्चतम मुआवजा और औसत मुआवजा 17.60 लाख प्रति वर्ष (एलपीए) और 9.46 एलपीए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। डेटा इंजीनियरिंग (पीजीपीडीई) में पीजीपी के जुलाई’22-अप्रैल’23 बैचों को 16 एलपीए का उच्चतम मुआवजा मिला और बैच का औसत 13.14 एलपीए हो गयी, जो भारत में सभी डेटा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्राक्सिस बिजनेस स्कूल के सह संस्थापक एवं निदेशक प्रो. चरणप्रीत सिंह ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी ।