नयी दिल्ली । प्रसार भारती, भारत के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ने गोवा में आयोजित भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स लॉन्च किया। वेव्स का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। वेल्स ओटीटी पर उपलब्ध विविध प्रकार की सामग्री को देखकर खुशी हो रही है, जिसमें कई भाषाओं के साथ गोवा की भाषा कोंकणी में फिल्में और कंटेंट शामिल हैं।” सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव संजय जाजू ने लॉन्च के दौरान कहा कि वेव्स भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समग्र, समावेशी और विविध ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटेगा, खासकर भारतनेट के सहयोग से भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ेगा। वेव्स एक व्यापक और समावेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है, जो भारतीय संस्कृति को एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। यह प्लेटफॉर्म 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया हैं। यह ऐप 10 से अधिक श्रेणियों में सामग्री प्रदान करता है, जिनमें इंफोटेनमेंट, वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, और कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन शामिल हैं। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म शैक्षिक सामग्री , ऑनलाइन शॉपिंग और वीडियो व गेमिंग भी प्रदान करता है। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सेहगल ने कहा, “हम स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।