कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन महिलाओं में ही नहीं पुरुषों में भी बढ़ रहा है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (एएसएपीएस) के ताज़ा डाटा के अनुसार अमरीका में 2016 तक सर्जरी कराने वालों में 10 में से एक व्यक्ति पुरुष रहा यानी 9.3 फ़ीसदी। स्पेन में सर्जरी कराने वालों में 12.2 फ़ीसदी पुरुष हैं.
तो पुरुषों में कौन सी कॉस्मेटिक सर्जरी ज़्यादा कराई जाती हैं ?
(एएसएपीएस) के मुताबिक, अमरीका में ये सर्जरियाँ सबसे लोकप्रिय रहीं
- लिपोसक्शन ( 24 फ़ीसदी पुरुष)
- स्तनों की सर्जरी-बीमारी के इलाज के लिए (17 % पुरुष)
- आईलिड सर्जरी- 15 % पुरुष
- नाक की सर्जरी- 14 % पुरुष
- फ़ेस लिफ़्ट- 7 % पुरुष
- कान की सर्जरी- 5 % पुरुष
स्पेन और ब्रिटेन जैसे देशों में भी यही सर्जरी पुरुषों में लोकप्रिय है हालांकि क्रम अलग-अलग है।
डॉक्टर आइनहोआ प्लेसर ‘स्पेनिश सोसाइटी फ़ॉर प्लास्टिक, रिकन्सट्रक्टिव एंड ऐस्थेटिक सर्जरी’ के प्रवक्ता हैं।
बीबीसी से बातचीत में डॉक्टर आइनहोआ प्लेसर ने बताया कि पुरुषों में सर्जरी का चलन आने वाले सालों में और बढ़ेगा।
स्तनों के साइज़ को कम करने वाली सर्जरी पुरुषों में सबसे ज़्यादा कराई जाने वाली सर्जरियों में से है।
ये सर्जरी तब की जाती है जब पुरुषों में एक या दोनों मैमरी ग्लैंड्स बहुत बड़े हो जाते हैं।
ये मोटापे, स्टीरॉयड लेने, कैंसर के इलाज या हॉरमोन के असंतुलन की वजह से हो सकता है।
1997 के बाद से इस तरह के ऑपरेशनों में 181 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सात फ़ीसदी सर्जरी 2016 में 19 साल से कम युवाओं में हुई।
डॉक्टर प्लेसर के मुताबिक ये बीमारी बच्चों में भी हो सकती है और माँ-बाप की अनुमति के बाद सर्जरी की जाती है।
वैसे सबसे लोकप्रिय सर्जरी लिपोसक्शन है- फिर वो चाहे पुरुष हों या महिलाएँ. लिपोसक्शन मोटापे को कम करने के लिए की जाती है।