Friday, November 28, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

पीएम ने लॉन्च किया स्काईरूट का इन्फिनिटी कैंपस और रॉकेट ‘विक्रम-I’

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट का नया इन्फिनिटी कैंपस उद्घाटित किया। उन्होंने कंपनी का पहला कक्षीय रॉकेट विक्रम-I भी पेश किया, जो उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने में सक्षम है। इन्फिनिटी कैंपस में लगभग 2,00,000 वर्ग फीट का अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र है। यहाँ वैज्ञानिक और इंजीनियर रॉकेट डिजाइन, विकास, एकीकरण और परीक्षण कर सकेंगे। स्काइरूट के इस नये इन्फिनिटी कैंपस में अत्याधुनिक रॉकेट बनाने की सुविधा है। इस कैंपस में हर महीने एक नया कक्षीय रॉकेट बनाने की क्षमता है। मोदी ने कहा कि यह भारत को वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत को अंतरिक्ष में नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं और युवाओं के लिए उच्च तकनीक की दुनिया में अवसर पैदा कर रहे हैं। भारत बड़े सपने देख रहा है, बड़े कदम उठा रहा है और बेहतरीन परिणाम दे रहा है। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे भारत के विकास यात्रा में सह-निर्माता बनें। भारत का विमानन क्षेत्र अब दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू बाजारों में शामिल है और हमारा घरेलू बाजार वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भारत का 85 प्रतिशत एमआरओ कार्य विदेशी भूमि पर होता था, जिससे लागत अधिक होती थी और विमानों की ग्राउंडिंग लंबी रहती थी। अब सरकार इस स्थिति को बदल रही है। देश की उड़ान केवल विमानन तक सीमित नहीं है। अंतरिक्ष की दुनिया में भी भारत तेजी से अपनी जगह बना रहा है। स्काईरूट भारत की प्रमुख निजी अंतरिक्ष कंपनी है। इसे दो भारतीय इंजीनियर और पूर्व इसरो वैज्ञानिक पवन चंदना और भरत ढाका ने शुरू किया। दोनों आईआईटी के पूर्व छात्र हैं और विज्ञान में अपनी पकड़ रखने के साथ उद्यमिता में भी सफल रहे। नवंबर 2022 में स्काईरूट ने अपना उप-कक्षीय रॉकेट विक्रम-S लॉन्च किया। इस सफलता के साथ यह पहली भारतीय निजी कंपनी बनी जिसने रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा। इसी सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज की नई मेन्टेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल ( एमआरओ) सुविधा का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह सुविधा जीएमआर एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित की गई है और यह भारत का सबसे बड़ा इंजन एमआरओ सेंटर होगा। इस सेंटर के खुलने से विमान और उनके इंजनों की मरम्मत का काम अब भारत में ही संभव होगा। इससे विदेशी निर्भरता कम होगी और विमान संचालन की लागत भी घटेगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news