Monday, September 1, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

पान बेचते हैं और बांग्ला में लिख दीं दर्जनों किताबें

राजा राममोहन रॉय रोड, कोलकाता के बीचोंबीच — जहाँ एक ओर ऑटो की तेज़ हॉर्न सुनाई देती है और दूसरी ओर ताज़े पान के पत्तों की ख़ुशबू हवा में घुली होती है — वहीं एक छोटा-सा पान की दुकान है। और उसके काउंटर के पीछे खड़ा है एक ऐसा इंसान जिसकी कहानी असाधारण है।
पिंटू पोहन, उम्र 47 साल, केवल एक पानवाला नहीं हैं। वे बांग्ला भाषा में 12 से अधिक किताबों के लेखक हैं, और ये सारी किताबें उन्होंने इसी दुकान से लिखी हैं। पास के मदनमोहनतला इलाके में गरीबी में पले-बढ़े पिंटू ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। गुज़ारा करने के लिए कभी हेल्पर बने, कभी फैक्ट्री में काम किया — जो भी मिला, करते रहे।
कई सालों बाद उन्होंने पढ़ाई फिर से शुरू की, ग्रेजुएशन पूरा किया और 2015 में बांग्ला साहित्य में मास्टर डिग्री भी हासिल की। इसी अफरा-तफरी के बीच उन्होंने कहानियाँ लिखीं, जो सानंदा, देश और आनंदमेला जैसी प्रसिद्ध पत्रिकाओं में छपीं। उनकी किताबों में परुल माशी’r छागोल छाना, झिनुककुमार, ठाकुरदार अচर्च्य गल्पो जैसी रचनाएँ शामिल हैं, जो बच्चों और बड़ों — दोनों को समान रूप से प्रभावित करती हैं।
पिंटू ने लंबी काम की घंटियाँ, गरीबी और लम्बर व सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझते हुए भी हार नहीं मानी। उन्होंने खुद से कंप्यूटर चलाना सीखा, अंग्रेज़ी और हिंदी की समझ विकसित की, और पान बेचते हुए भी लेखन जारी रखा।
पिंटू कहते हैं — “गरीब होना कोई अपराध नहीं है। असली अपराध है ज़िंदगी और सपनों से हार मान लेना।”
एक लेखक। एक योद्धा। एक सपना बुनने वाला जो कोलकाता की भीड़भाड़ भरी सड़क पर कहानियाँ गढ़ता है।
स्रोत: टेलीग्राफ इंडिया
शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news