कुरान सुन्नत सोसाइटी की 34 वर्षीय राज्य सचिव, जमीदा, भारत के इतिहास में जुमा नमाज की अगुवाई करने वाली पहली महिला इमाम बन गई हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी मुस्लिम महिला ने शुक्रवार की दोपहर विशेष प्रार्थना सत्र का नेतृत्व किया। यह वाकया केरल के मलप्पुरम जिले में एक मस्जिद में हुआ।
हालांकि, कई लोगों ने इसकी सराहना की, तो वहीं महिला इमाम को कट्टरपंथियों की ओर से धमकियां भी मिल रही है।
लोगों का एक वर्ग जो इससे नाखुश हैं, वे उन्हें फोन पर धमकी दे रहे हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें सुरक्षा दे दी गई है।
जमीदा, जिसे ‘जमीदा टीचर’ भी कहा जाता है, उन्होंने कहा कि जुमे की प्रार्थना भी एक महिला द्वारा भी आयोजित की जा सकती है और वे भी इमाम बन सकती हैं।