फागुन का मौसम आ गया है…हवा में फाल्गुन की महक है….और अब होली का त्योहार भी सामने है….और साथ ही महिलाओं का महीना..चौंक गये..अरे…हम शायरी नहीं कर रहे..बल्कि सोच रहे हैं…इस पूरे मौसम को खूबसूरत और मनभावन बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं…ये सोच रहे हैं….अच्छा ये बताइए कि आपने क्या कभी सोचा है कि फैशन भी एक तरीका हो सकता है…खुशियाँ जाहिर करने का। दरअसल, बात जब खुशियों और अच्छे पलों की होती है..तो हम अक्सर यह सोच लेते हैं कि खुद को अलग और दिखाने के लिए हमें हमेशा भड़कीले रंग पहनने की जरूरत है…और कई बार मूड नहीं होने पर भी हम इसे पहनते हैं मगर लुक अगर आधुनिक होने के साथ थोड़ी शालीनता और गम्भीरता भी दे…ऐसे परिधान जो आपको खूबसूरती ही नहीं बल्कि सुकून भी दें…महानगर में शेक्सपीयर सरणी में खुला निशा एम. लोयलका का नया फैशन स्टोर ऐसी ही ताजगी देता है जहाँ हमें ऐसे ही परिधान देखने को मिले। 1500 वर्गफीट में फैले इस स्टोर का इंटीरियर भी काफी अलग है…और सबसे अच्छे बात यह कि यहाँ लड़के भी आकर निराश नहीं होंगे। बहरहाल…लड़कों के स्टाइल पर बात फिर कभी मगर अभी जब महिला दिवस आने वाला है तो लाजिमी है कि हम लड़कियों के वेस्टर्न स्टाइल और परम्परागत भारतीय हस्तशिल्प व कढ़ाई का बेजोड़ मेल निशा के कपड़ों में है..स्टोर का उद्घाटन मशहूर टॉलीवुड अभिनेत्री मऊबनी सरकार ने किया…बहरहाल हम लाये हैं निशा के खजाने से कुछ खूबसूरत परिधान जो आपको बनायेंगे…फैशनिस्ता….
सभी परिधान निशा एम. लोयलका के 4, शेक्सपीयर सरणी स्थित स्टोर से। कीमत 10 हजार रुपये से शुरू