नागार्जुन ने लॉन्च की गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की एनिमेटेड सीरीज

कोलकाता । दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन ने ‘इफ्फी’ गोवा में मशहूर एनिमेटेड सीरीज ‘कृष’, ‘त्रिश’ और ‘बाल्टीबॉय: भारत हैं हम’ का सीजन 2 लॉन्च किया। यह सीरीज गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी को दिखाएगी। शो आकाशवाणी पर रेडियो सीरीज और स्पॉटिफाई पर पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध होगा।
इस वर्ष गोवा में आयोजित ‘इफ्फी 2024’ काफी खास है। भारत का 55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  कई सारी बेहतरीन फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ कई नई फिल्मों की घोषणा और लॉन्च का केंद्र भी बनेगा। इसी कड़ी में  दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन ने भारत के गुमनाम या सबसे कम चर्चित स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एनिमेटेड सीरीज ‘कृष’, ‘त्रिश’ और ‘बाल्टीबॉय: भारत हैं हम’ के दूसरे सीजन को लॉन्च किया।
सुपरस्टार नागार्जुन ने इस कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी, सीबीसी के महानिदेशक योगेश बावेजा, शो के निर्माता मुंजाल श्रॉफ और ग्राफिटी स्टूडियो के तिलक शेट्टी, नेटफ्लिक्स इंडिया की पब्लिक पॉलिसी निदेशक महिमा कौल और प्राइम वीडियो की निदेशक और एसवीओडी प्रमुख शिलांगी मुखर्जी के साथ शिरकत की।
भारत के गुमनाम या सबसे कम चर्चित स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एनिमेटेड सीरीज के पहले सीजन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इसके दूसरे सीजन को भी लॉन्च कर दिया गया है। पहले सीजन की ही तरह दूसरा सीजन भी  दूरदर्शन, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साथ प्रीमियर होगा। यह सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, असमिया और ओडिया सहित सात अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं – फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी, कोरियाई, चीनी और अरबी में उपलब्ध होगी। इस सीरीज को विश्वभर के 150 देशों के दर्शक देख सकेंगे।
सीजन 2 प्रसार भारती के नए लॉन्च किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज में देश भर के गुमनाम नायकों  को सामने लाने की पहल है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के ताजी देले और पोंगे देले, हिमाचल प्रदेश के वजीर राम सिंह पठानिया और झारखंड के बिरसा मुंडा शामिल हैं। इस अवसर पर नागार्जुन ने कहा, “मैं बहुत सारी पौराणिक कथाओं और श्री राम, लक्ष्मण, भरत, अर्जुन की कहानियों को देखकर बड़ा हुआ हूं, लेकिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। नए शो भारत है हम के साथ, बच्चों और अगली पीढ़ी को हमारे नायकों के बारे में पता चलेगा।”
प्राइम वीडियो, भारत की निदेशक और प्रमुख – एसवीओडी शिलांगी मुखर्जी ने कहा, “हम 1 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर ‘कृष’, ‘त्रिश’ और ‘बाल्टीबॉय: भारत हैं हम’ का नया सीजन शुरू करके बहुत खुश हैं। यह सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई नायकों के अमूल्य योगदान को खूबसूरती से उजागर करती है, जिससे भारत और दुनिया भर के दर्शकों को हमारे समृद्ध इतिहास के बारे में और जानने का मौका मिलता है। ‘कृष’, ‘त्रिश’ और ‘बाल्टीबॉय: भारत हैं हम’ एक रेडियो श्रृंखला और एक पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध होंगे। ‘बाल्टीबॉय: भारत हैं हम’ ऑल इंडिया रेडियो पर होगा, जो पूरे भारत में 12 भाषाओं में प्रसारित होगा। प्रत्येक एपिसोड रविवार को सुबह 10:30 बजे सुना जा सकेगा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।