नयी दिल्ली : मिरांडा हाउस कालेज में हिंदी की एसोसिएट प्रोफेसर अपराजिता शर्मा का हृदयाघात से निधन हो गया। अपराजिता अपने विद्यार्थियों के बीच तो लोकप्रिय रहीं और हिन्दी में भावाभिव्यक्ति वाले स्टीकर देकर उन्होंने भाषा की प्रगति में बड़ा योगदान दिया। उनका बनाया हिमोजी एप बहुत चर्चित हुआ था। कुछ साल पहले हिमोजी एप लांच हुआ था। दरअसल, इमोजी तो सिर्फ भावनाओं का संचार करता है लेकिन हिमोजी में एक चरित्र के साथ कुछ शब्दों के जरिए भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। अपराजिता ने 270 से अधिक हिमोजी बनाए। जो गुस्सा, नाराजगी, प्यार, दोस्ती आदि पर आधारित हैं। अपराजिता एक कलाकार थीं और कला के जरिए महिलाओं की व्यथा को समाज के सामने रखती थी। इंटरनेट मीडिया खासकर फेसबुक पर अपराजिता द्वारा ईजाद वर्चुअल कैरेक्टर अलबेली खासी लोकप्रिय है। कारण, अलबेली महिलाओं के हक की आवाज बुलंद करती है।