नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये देश की नींव रखेगी : पीएम

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने नयी शिक्षा नीति पर अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी शिक्षा नीति को 3-4 साल के विचार व मंथन के बाद मंजूरी मिली है। यह कोई सर्कुलर नहीं है बल्कि यह नये देश की नींव रखेगी और एक सदी तैयार करेगी। सुनिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा –

प्रधानमंत्री ने आश्वाशन देते हुए कहा कि नयी नीति को लागू करने के लिए हर प्रकार के मदद के लिए वे साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस नयी नीति के लागू होने के बाद जब नर्सरी का बच्चा भी नयी तकनीक के बारे में पढ़ेगा, तो उसे भविष्य की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी। तकनीक दक्ष बच्चे जब युवा होंगे तब वे सृजनात्मक विचारों को आगे बढ़ा सकेंगे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।