दीपावली का त्यौहार रंग, रोशनी और रॉयल लुक्स का संगम होता है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ हल्का, सटल और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो मिनिमल लुक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मिनिमलिस्टिक फैशन का मतलब है, कम में भी ज्यादा निखरना। इसमें ओवरड्रेसिंग या हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिंपल आउटफिट्स, न्यूट्रल मेकअप और हल्की एक्सेसरीज से आप बेहद ग्रेसफुल दिख सकती हैं।
मिनिमल लुक त्योहारों पर आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी दिवाली पर हल्के लेकिन खूबसूरत अंदाज में तैयार होना चाहती हैं, तो नीचे बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। ये न सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाएंगे बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी नया आयाम देंगे।
मिनिमल लुक के लिए सबसे जरूरी है रंगों का चयन। पेस्टल शेड्स जैसे बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, लाइट लैवेंडर, या व्हाइट आपको क्लासी और शांति भरा लुक देंगे। ये रंग बहुत आकर्षक लगते हैं और त्योहार के मौके पर एलिगेंस बनाए रखते हैं।
भारी एंब्रॉयडरी की जगह चिकनकारी कुर्ता, हैंडब्लॉक प्रिंटेड सूट या साटन/सिल्क की प्लेन साड़ी चुनें। कपड़ा भले ही सादा हो, लेकिन अगर फिटिंग और स्टाइल सही हो, तो आप बिना ओवरड्रेस हुए भी बेहद स्टाइलिश दिखेंगी। ज्यादा हैवी कपड़े आपके मिनिमल लुक को खराब कर सकते हैं।
मिनिमल लुक के लिए भारी नेकलेस या फुल सेट की जगह सिर्फ एक स्टेटमेंट ईयररिंग या छोटा सा पेंडेंट काफी है। मोती, मीनाकारी या स्टोन ज्वेलरी इसमें बेस्ट रहती है। आप चाहें तो हल्का गोल्ड का सेट भी कैरी कर सकती हैं। बस ये ज्यादा ओवर न हो।
दिवाली पूजा के लिए मेकअप में लाइट फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक, थोड़ा हाईलाइटर और काजल लगाकर ग्लोइंग और नेचुरल लुक पाएं। इस तरह का लुक चेहरे पर ताजगी और आत्मविश्वास लाता है।