फिल्म का प्रचार करने कोलकाता पहुँचे अजय
मराठा योद्धा नेता तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित है
कोलकाता : अजय देवगन ने अपनी 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के प्रचार में कोई कोताही नहीं बरत रहे। अजय के मुताबिक 100वीं फिल्म होने के कारण भी यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म के प्रचार को लेकर कोलकाता पहुँचे जहाँ स्क्रीन एक्स थियेटर में फिल्म का थ्री डी ट्रेलर दिखाया गया। तानाजी: द अनसंग वॉरियर एक पीरियड फिल्म है और 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा नेता तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित है।
अजय देवगन के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनकी 100वीं फिल्म है। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस खास मौके पर शानदार बनाते हुए आईनॉक्स ने क्वेस्ट मॉल के बंगाल स्क्रीन एक्स थियेटर में अजय देवगन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जहाँ 3 डी ट्रेलर प्रदर्शित किया गया।इस मौके पर लवलॉक बस्ती स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर टॉलीवुड अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी तथा निर्देशक शिवप्रसाद मुखर्जी भी मौजूद थे।