कोलकाता । द हेरिटेज स्कूल, कोलकाता ने हाल ही में राउंड टेबल इंडिया का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तारे जमीन पर’ आयोजित किया गया । इसके तहत चित्रांकन प्रतियोगिता समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गैर सरकारी संगठनो (एनजीओ) के 3500 बच्चों ने भाग लिया । उद्घाटन समारोह में द हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन विक्रम स्वरूप, कल्याण भारती ट्रस्ट के सचिव एवं कार्यक्रम के प्रायोजक सेंचुरी प्लाई के चेयरमैन सज्जन भजनका, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी. के. अग्रवाल. कोलकाता विक्टोरियन्स राउंड टेबल 227 के टीआर. विनोद जैन., टीआर. केशव भजनका, द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू, कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर राय एवं एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका सरकार एवं पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा उपस्थित थे। द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने आयोजन की सराहना की ।