कोलकाता : द हेरिटेज अकादमी के मीडिया साइंस विभाग की ओर से एक मार्केटिंग कम्यूनिकेशन कार्यक्रम ‘ऐड अड्डा 2021’ आयोजित किया गया। गत 2 – 3 दिसम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम में महानगर के कई कॉलेजों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कॉपीराइट, ऐड स्पूफ, ऐड क्विज, जिंगल्स समेत कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। इन कार्यक्रमों से विज्ञापन और प्रचार अभियानों के बारे में विद्यार्थियों की जानकारी बढ़ी और उनको विज्ञापनों की दुनिया को समझने का मौका मिला। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, निर्माता एवं अभिनेता अरिंदम सील ने किया। इस कार्यक्रम में भवानीपुर गुजराती एडुकेशन सोसायटी कॉलेज, स्कॉटिश चर्च कॉलेज, द हेरिटेज अकादमी, सेंट जेवियर्स कॉलेज, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, एनएसएचएम नॉलेज कैम्पस, कलकत्ता विश्वविद्यालय समेत कई अन्य शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। ऐड क्विज प्रतियोगिता का विजेता भवानीपुर गुजराती एडुकेशन सोसायटी कॉलेज बना। वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय ने ऐड स्पूफ और कॉपीराइट प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि केस रूप में अभिनेता नील भट्टाचार्य उपस्थित थे।