कॉलेज पथिकों को पिलाया जल और ग्लूकॉन डी
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज की एनएसएस टीम के विद्यार्थियों ने सोमवार 29 अप्रैल से 3 मई तक सड़क पर पानी और ग्लूकॉन डी की व्यवस्था की है। कोलकाता का तापमान पिछले 10 दिनों से 40-43 डिग्री तक चल रहा है। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्र और छात्राओं ने पथिकों को जल और ग्लूकॉन डी देकर सेवा कार्य कर रहे हैं। अगले पांच दिनों तक यह जल सेवा कार्य करने के लिए विद्यार्थियों ने निश्चय किया है। कॉलेज की ओर से आयोजित इस कार्य सेवा में रेक्टर, डीन प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो चंदन झा, एनएसएस कोआर्डिनेटर प्रो गार्गी, दर्शना त्रिवेदी, प्रो समीक्षा खंडूरी आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। यह जल सेवा कार्य भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने यह कदम उठा कर अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक उत्प्रेरक पहल है।इसके लिए कॉलेज के कला विभाग, कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने धन दान देकर जल सेवा में अपना योगदान दिया । कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।