डैड का वार्डरोब भी है आपके काम का

कितनी बार ऐसा हुआ है जब आपने अपने डैड के वॉर्डरोब में तांक-झांक की है उनके सूट्स, घड़ियों और शेड्स के कलेक्शन को देखने के लिए। पुरानी चीजें अक्सर काम की होती हैं। आखिरकार लड़कियों को भी तो जेंटलमेन ही पसंद आते हैं तो जेंटलमैन और स्टाइलिश बनने के लिए आपके डैड का वार्डरोब काम की चीज साबित हो सकता है –

कफलिंक्स
कफलिंक्स ऐसी ही एक चीज़ है. फिर चाहे वो लाजवाब प्लैटिनम वाले हों या गोल्ड कफलिंक्स या फिर क्लासिक आयरन कट कफलिंक्स जो आपके वॉर्डरोब की शान बढ़ाएंगे। तो एक्सेसरीज़ में पर आपको सबसे पहले कफलिंक्स ही लेने चाहिए।

सनग्लासेज

Well dressed man hands with elegant suit and accessories

गोल्ड फ्रेम्स वाले राउंड सनग्लासेज़, दोनों ही आप पर बहुत अच्छे लगेंगे। ऐसी पुरानी चीज़ें बेहद क्लासी होती हैं और अगर आपको ऐसी की चीज़ मिले तो उसे छोड़े नहीं।Ray-Ban-Aviator-Sunglasses-For-Men1

एक क्लासिक घड़ी 

क्लासिक घड़ी एक आदमी की पहचान होती है और पुश्तों से परिवार का हिस्सा रही घड़ी से बेहतर भला क्या हो सकता है। हम सलाह देंगे कि आप ये घड़ी अपने डैड से ज़रूर मांगें। ये शायद उतनी पॉलिश्ड ना दिखे पर यही तो इसकी खासियत है। इस एक्सेसरी पर समय की छाप दिखने दें. अगर ये एक टैन ब्राउन लेदर वाली गोल्ड डायल घड़ी है तो इससे बेहतर कुछ नहीं।209636194afd194d9b93fff12dea3e22

टार्टन या प्लेड ब्लेज़र 
टार्टन या प्लेड ब्लेज़र से कई यादें जुड़ी होती हैं. और आपके पापा के वॉर्डरोब में भी ऐसा एक ब्लेज़र ज़रूर होगा, जिसे आप भी आजमा सकते हैं। आप इसे अपने वॉर्डरोब में बड़ी आसानी से शामिल कर सकते हैं, सिंपल सी शर्ट के साथ पहनकर या स्पंकी स्लोगन टी-शर्ट के साथ पहनकर।blazer-dress-shirt-dress-pants-brogues-bow-tie-large-767

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।