नयी दिल्ली । ट्रेनों में गार्ड को अब ‘गार्ड’ नहीं बुलाया जाएगा। भारतीय रेलवे ने कहा है कि अब ट्रेन गार्ड का नाम बदलकर ‘ट्रेन मैनेजर’ कर दिया गया है। यानी अब ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवेज के जनरल मैनेजर्स को निर्देश जारी कर दिया है। सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा भारतीय रेल ने ट्विटर के जरिए की है। जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ट्रेनों में विभिन्न गार्ड्स की रिवाइज्ड डेजिग्नेशंस अब इस तरह होगी।
लवे ने यह भी कहा है कि पद के नाम में बदलाव का पे लेवल्स पर कोई असर नहीं होगा। इसके अलावा संबंधित पदों पर रिक्रूटमेंट, मौजूदा कर्तव्यों व जिम्मेदारियों, सीनियोरिटी और प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया पर भी कोई असर नहीं होगा।
इस वजह से हो रही थी नाम बदलने की मांग
ट्रेन गार्ड्स के डेजिग्नेशन में बदलाव की मांग पिछले कुछ वक्त से हो रही थी। मांग थी कि ट्रेन गार्ड पदनाम अब पुराना हो चला है और समाज में लोग गार्ड का मतलब किसी प्राइवेट कंपनी आदि में गार्ड ( सिक्योरिटी गार्ड) से समझ लेते हैं। इसलिए मांग की जा रही थी कि इस पदनाम को ट्रेन मैनेजर नाम से बदल दिया जाए।