कोविड – 19 के बाद की स्थितियों की तैयारी
कोलकाता : इस समय लॉकडाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थानों के लिए कक्षाओं का संचालन एक बड़ी समस्या बन गया है। शिक्षण संस्थानों को न सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएँ करवानी पड़ रही हैं बल्कि संरचना में भी बदलाव करना पड़ रहा है। टेक्नो इंडिया ने इस स्थिति में सकारात्मक समाधान खोजने शुरू कर दिये हैं। टेक्नो इंडिया की सस्टेनिबिलिटी डायरेक्टर पॉ़लिन लारावोयेर के सामने भी यह एक बड़ी चुनौती थी। लारावोएय समूह के निदेशक (ग्लोबल ऑपरेशन) मेघदूत रायचौधरी के साथ मिलकर फ्यूचर -प्रूफ वर्चुअल हैकाथॉन 2020 का आयोजन करने का निर्णय लिया। यह हैकाथॉन सबके लिए उपलब्ध होगा यानी इसमें कोई भी भाग ले सकता है। यह 25 मई से 27 मई तक चलेगा। टेक्नो इंडिया समूह के चेयरमैन डॉ. गौतम रायचौधरी के मुताबिक फ्यूचर – प्रूफ हैकाथॉन अपने आप में काफी अलग होने वाला है। इससे मेधावी विद्यार्थियों को दीर्घावधि इन्टर्नशिप. रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं। मेघदूत रायचौधरी के नेतृत्व में टेक्नो इंडिया फ्य़ूचर – प्रूफ लैब्स भी स्थापित कर रहा है जिसके तहत मेधावी विद्यार्थियों की तलाश की जायेगी और उनको तराशना भी समूह का लक्ष्य है। उनको स्थायी रोजगार तथा उद्यम की आजादी मिलेगी। फ्यूजर प्रूफ हैकाथॉन का विजेता फ्यूचर -प्रूफ लैब में प्रवेश पाने वाले पहला व्यक्ति भी बन सकेगा।