नयी दिल्ली। टाटासंस ने एयरइंडिया के नए निदेशक की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। टाटा समूह ने एन चंद्रशेखरन के हाथों में ही एयर इंडिया की कमान भी सौंप दी है। टाटा समूह की ओर से सोमवार को इसे लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।काफी इंतजार के बाद अब एयरइंडिया को अपना चैयरमैन मिल गया हैं, हालांकि अभी भी सीईओ का इंतजार बाकी है। सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में चंद्रशेखरन को एयरइंडिया के चैयरमैन पद सौंपने के फैसले पर मुहर लगा दी गई।
वहीं जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी जीवर्गीज वैद्यन और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चैयरमैन संजीव मेहता को बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि टाटा संस ने हाल ही में एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया था। उन्होंने 2016 में टाटासंस के चैयरमैन पद की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद से लोग कंपनी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल रहे हैं। उनके काम को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया गया और अब उन्हें एयरइंडिया की भी कमान सौंप दी गई है। एयरइंडिया को अपना नया चैयरमैन तो मिल गया है, अभी भी सीईओ की तलाश जारी है। इसके लिए टर्किस एयरलाइंस के चेयरमैन इल्कर आयसी को प्रस्ताव भेजा गया था , लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।