टोक्यो : जापानी कलाकार अत्सुशी अडाची ने पुराने अखबारों से युद्धपोत की सीरीज बनाई है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अडाची ने युद्धपोत के यह मॉडल न्यूयॉर्क में 3 से 7 दिसंबर तक लगने वाली प्रदर्शनी के लिए बनाए थे। इस सीरीज में छोटे जहाज से लेकर विशाल युद्धपोत को भी शामिल किया गया था। अडाची इससे पहले कागज से मशीनें, आयुध सामग्री और स्पेस उपकरण बना चुके हैं। उनके द्वारा तैयार किया गया अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का स्पेस सूट भी काफी चर्चा में रहा था। अडाची ने बताया, “हमने देखा कि किसी भी मॉडल की प्रतिकृति बनाने के लिए लोग कार्डबोर्ड और मैचिस्टिक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सबसे अच्छा माध्यम न्यूजपेपर है। अडाची अखबार को एक तरह की छोटी टाइम मशीन मानते हैं, क्योंकि यह अपने समय की सामाजिक मूल्यों की जानकारी देते हैं। इसलिए मॉडल को बनाने के लिए अडाची अखबार का इस्तेमाल करते हैं। अडाची अपने मॉडल दुनिया भर की प्रदर्शनियों में दिखा चुके हैं।”