नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्यूटीपार्लर जाने की जगह घर पर ही ये टिप्स अपनाएं…
– बार-बार सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहने से नाखून भी ड्राय हो जाते हैं। कोशिश करें कि हर बार हाथ धोने के बाद इन्हें मॉइश्चराइज करें। नारियल के तेल से यह काम आसानी से किया जा सकता है।
– नाखूनों के पोरों को चबाने की आदत है तो तुरंत बदल डालिए क्योंकि यह बैक्टेरिया प्रवेश को रोकने का काम करते हैं। इन्हें भी नाखूनों के साथ मॉइश्चराइज रखना बेहद जरूरी है। ऑलिव या आलमंड ऑइल से इन्हें नई जिंदगी मिल सकती है।
– गर्मी के मौसम में नेल पॉलिश का उपयोग कम से कम करें। खासकर वो जिनमें हार्श कैमिकल्स होते हैं।
– खान-पान को भी नाखूनों पर सीधा असर पड़ता है। कैल्शियम से यह मजबूत होते हैं। विटामिन बी इनके लिए बेहद जरूरी है। खूब पानी पीने से भी यह चमकदार होते हैं।