बंगाल कला, संस्कृति को संरक्षित करने वाली धरती है :  कैलाश खेर 

कोलकाता । भवानीपुर कॉलेज में साहित्य ,कला और संगीत महोत्सव “उमंग 24” का समापन समारोह प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर जी के गीतों की लाइव प्रस्तुति से हुई जो एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा । इस वर्ष कॉलेज को नैक में ए ग्रेड प्राप्त हुआ और भवानीपुर ग्लोबल विश्वविद्यालय बनने की मंजूरी भी मिली। इस वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियां रहीं। कैलाश खेर (जन्म 7 जुलाई 1973) एक भारतीय संगीतकार और गायक हैं। वह भारतीय लोक संगीत और सूफी संगीत से प्रभावित संगीत शैली में गाने गाते हैं। वह शास्त्रीय संगीतकार कुमार गंधर्व, हृदयनाथ मंगेशकर, भीमसेन जोशी और कव्वाली गायक नुसरत फतेह अली खान से प्रेरित हैं।
प्रत्येक वर्ष की तरह भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज में “उमंग” – 24 का आगाज़ हो चुका है। कोलकाता की एलगिन रोड फिर से जाम हो गई। 25-26-27-28 दिसंबर 2024 के चारों दिन कोलकाता और बाहर से आए कॉलेज के प्रतिभागियों के लिए अहम दिन रहे। 29 दिसम्बर प्रसिद्ध गायक पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर जी के गीतों का रोमांचक अनुभव रहा । अपनी दमदार आवाज़ और संगीत की अपनी अनूठी शैली के साथ, खेर ने खुद को भारत के सबसे लोकप्रिय पार्श्व गायकों में से एक के रूप में स्थापित किया है।भवानीपुर कॉलेज के पास नार्दर्न पार्क में लगभग दस हजार विद्यार्थियों ने कैलासा लाइव का आनंद लिया। “उमंग” केवल वार्षिकोत्सव नहीं है, वह युवा प्रतिभाओं का महोत्सव है, प्रतिभाओं का चुनाव उत्सव है।
कार्यक्रम कैलासा लाइव में पद्मश्री कैलाश खेर को वाइस-चेयरमैन मिराज डी शाह और उनकी पत्नी शालिनी डी शाह ने माँ दुर्गा की मूर्ति मोमेंटो रूप में प्रदान कर उनका सम्मान किया। कोलकाता के प्रतिष्ठित कॉलेजों के उमंग में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने इस अवसर का आनंद लिया । इसमें तीस से अधिक स्पॉन्सर्स ने अपना योगदान दिया। सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से विद्यार्थियों, अतिथियों तथा बंगाल के सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध किया। तेरी दिवानी, सैंया जैसे अपने लोकप्रिय गीतों की लाइव प्रस्तुति दी। सुर सम्राट कैलाश खेर के गीत हर युवा के हृदय में बसे हुए हैं,उसका आनंद लिया साथ में अपने स्वर मिलाए, डांस किए,हजारों मोबाइल की रोशनी से पूरा नार्दर्न पार्क जगमगा उठा था। कैलाश खेर ने अपनी नृत्य भंगिमाओं से स्तब्ध कर दिया। सभी खेर की एक झलक पाने के लिए लालायित हो उठे।
कॉलेज के वाइस चेयरमैन मिराज डी शाह स्वयं पूरे आयोजन पर नजर रखे हुए थे। कॉलेज के रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में बताया कॉलेज के विद्यार्थियों की गतिविधियों के विषय में बताया और कैलाश खेर जी को बधाई और शुभकामनाएँ दी ।इस अवसर पर खेर ने कहा कि बंगाल के भवानीपुर कॉलेज में सुनने वाले हैं। बंगाल संदेश रसगुल्ला का प्रदेश है जो खुश और रस, आनंद देने वाला है। बंगाल की धरती पर एक बार गाने वाला देश विदेश के किसी भी कोने में जाकर अपना गीत सुना सकता है। बाहुबली के लिए गीत गाने वाले कैलाश खेर को सामने पाकर सभी श्रोता खुशी से भर उठे। कैलासा लाइव के पूर्व 25 को भवानीपुर कॉलेज कैम्पस में डिजाइन एकेडमी की ओर से फैशन शो , 27 दिसंबर को रिडल्स बैंड का शानदार प्रदर्शन हुआ था।
देखा जाए तो यह कार्यक्रम भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संदेश था कि वे भी अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करें। पिछले दो महीने से कॉलेज के विद्यार्थियों में “उमंग” में भाग लेने की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। क्रिसेंडो, फ्लेम, इन – एक्ट, फैशनिस्टा आदि और अन्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम “उमंग” करता है।
25-26 -27-28 -29 दिसंबर 2024 पांच दिन हर विद्यार्थी के लिए सचमुच उमंग, उत्साह – ऊर्जा से भर देने वाले अवसर होते हैं।25 दिसम्बर को
इस वर्ष प्रो दिलीप शाह ने “उमंग” की थीम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आई” रखी जिसमें बदलते भारत और विश्व की तस्वीर कैसी होगी इसी थीम पर ही सभी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी ने मैं यानि व्यक्ति की सार्थकता को चुनौती दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य की उपस्थिति को भी नकार रहा है। वर्चुअल युग में आने वाला समय कैसा होगा इस पर विद्यार्थियों के विभिन्न प्रदर्शन हुए । “उमंग” की मंच सज्जा भी इसी थीम पर आधारित रही जो हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है।
इस वर्ष भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज कोलकाता के लगभग 84से अधिक कॉलेजों के प्रतिभागियों के बेहतरीन प्रदर्शन को मंच देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जो पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक मिसाल है।
इस अवसर पर विशेष ध्यान देने की बात है कि इस बार बाहर से छह कॉलेज और युनिवर्सिटी के प्रतिभागी विद्यार्थियों का समूह भी आया है। उमंग में शिक्षा साहित्य संस्कृति कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक आदान प्रदान किया गया और अपनी-अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया ।
“उमंग” केवल उमंग नहीं है वह एक ऐसा महोत्सव है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में व्यवस्था, संगठन, नेतृत्व और आत्मविश्वास को विकसित करता है। चुने गए मिस्टर उमंग को पूरे देश में एक पहचान मिलती है।
शैक्षणिक संस्था के माध्यम से इवेंट को किस तरह व्यवस्थित और संगठित करके सफल बनाया जाता है इस प्रकार की शिक्षा दी जाती है। कॉलेज के सभी कमरों, वालिया सभागार, जुबली हॉल, प्लेसमेंट हॉल और कॉलेज टर्फ का इन चार दिनों तक भरपूर उपयोग होता है।प्रो दिलीप शाह ने बताया कि हर दिन 20 -22 इवेंट समानांतर चले। सभी कार्य विद्यार्थियों द्वारा किए जाते हैं और उनका निर्देशन डीन ऑफिस द्वारा किया जाता है जहांँ प्रमुख डीन प्रोफेसर दिलीप शाह एवं प्रोफ़ेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहता है ।
डॉ वसुंधरा मिश्र भवानीपुर कॉलेज से हिंदी मीडिया प्रभारी ने बताया कि उमंग – 2024 में 75 से अधिक कॉलेजों के 90 इवेंट्स संपन्न किए गए जिनमें 4000 प्रतिभागी हिस्सा लिया । नृत्य, संगीत, खेल, सृजनात्मक लेखन बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी, शास्त्रीय, आधुनिक लोक संगीत, लोक नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, नाटक स्ट्रीट प्ले, फैशन शो आदि विभिन्न इवेंट्स चार दिनों तक चले और
खेल में क्रिकेट, टग अॉफ वार, योग, फुटबाल, कबड्डी,खो खो, फिटनेस, बॉलीबॉल, बास्केटबाल चेसबॉक्सिंग आदि की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। सभी कॉलेज के विजेता छात्र – छात्राओं को उमंग में सम्मानित किया गया ।
उमंग24 के प्रमुख प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी कॉलेज से आए प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराईं गईं हैं और सभी का यथायोग्य स्वागत किया गया । उमंग में 277 से अधिक विद्यार्थी वोलिंटियर्स ने पांच दिनों तक चलने वाली प्रत्येक गतिविधियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई ।
विशेष रूप से देश विदेश के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने उमंग24 में भाग लिया । के आई आई टी, भुवनेश्वर, सनबीम कॉलेज बनारस, क्रिया युनिवर्सिटी बैंगलोर, क्राइस्ट युनिवर्सिटी, यशवंतपुर, बीएचयू वाराणसी, सेंट जेवियर्स बर्धमान प्रमुख हैं और विदेश से एम्सटर्डम युनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जो उमंग को विशिष्ट पहचान दिलाता है। भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिराज डी शाह ने विद्यार्थियों को उमंग 24 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।