95 प्रतिशत ऑर्डर भारत में ही
कोलकाता : कोविड -19 के बाद मेडीबडी को रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं औऱ इसमें 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल से अगस्त के दौरान माँग में वृद्धि हुई। मेडीबडी को सबसे अधिक ऑर्डर कोलकाता, बेंगलुरू, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, नयी दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, गुड़गाँव, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, नोएडा, पटना और कोयटम्बूर से मिले हैं। मेडीबडी डॉक्स ऐप के सह संस्थापक तथा सीईओ सतीश कानन ने बताया कि 23 प्रतिशत ऑर्डर संक्रमण और 22 प्रतिशत ऑर्डर हृदय सम्बन्धी रोगों की दवाओं के मिले। 17 प्रतिशत ऑर्डर विटामिन और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट के थे जबकि 15 प्रतिशत ऑर्डर मधुमेह प्रबन्धन से जुड़े थे। इसके अतिरिक्त त्वचा, गैस, रक्त और हारमोन की समस्याओं से सम्बन्धित दवाओं के ऑर्डर भी मिले।