कोलकाता पुस्तक मेले में काव्य पाठ

कोलकाता । 45वें कोलकाता पुस्तक मेला में आनंद प्रकाशन के स्टॉल पर सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा काव्यपाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिशन के अध्यक्ष डॉ शम्भुनाथ ने कहा कि कविताएं जीवन की आहट हैं।किताबें हमें जोड़ने,संवाद करने और सामाजिकता से जोड़ती हैं। इस अवसर पर सेराज खान बातिश, रावेल पुष्प, मंजू श्रीवास्तव, शुभ्रा उपाध्याय, आनंद गुप्ता, शैलेष गुप्ता, पूनम सोनछात्रा,जयदेव दास, सुमन शर्मा, मधु सिंह, दीपक सिंह, इन्द्रेश कुमार, तृषांनिता बनिक, प्रेम कुमार साव, राजेश सिंह, शुभस्वप्ना मुखोपाध्याय, गायत्री वाल्मीकि, अभिषेक पाण्डेय, मुकुंद शर्मा, निखिता पाण्डेय, प्रीति साव और निशा राजभर ने अपनी कविताओं का पाठ किया तथा जयनारायण प्रसाद की पुस्तक ‘एक जीनियस फिल्मकार सत्यजीत राय’ का लोकार्पण हुआ। इस पुस्तक पर अपनी बात रखते हुए मृत्युंजय जी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण किताब है जो सत्यजीत राय को हिंदी में ग्लोबल बनाता है। इस अवसर पर शंभु प्रसाद गुप्त, अवधेश प्रसाद सिंह, अनीता राय, श्रीमंता मुखोपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल गौंड़ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए उदयभानु दुबे ने दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।