कोलकाता : कोरोना जैसी संक्रामक महामारी के खिलाफ हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) के छात्र ने एक अनोखा गजट बनाया है। बी. टेक अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी अमित सिंह मौर्य इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग का विद्यार्थी है। यह गजट किसी की भी बेल्ट से जोड़ा जा सकता है और सामाजिक दूरी नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में यह गजट 2 मीटर की दूरी से ही उपयोगकर्ता को सजग कर देगा। अमित के अनुसार गजट का नाम ‘रेखा’ है और इसकी कीमत मात्र 400 रुपये है। अमित इस समय एक अन्य ऐप ‘दृष्टि’ पर काम कर रहा है जो कोविड -19 पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर से ऑनलाइन जोड़ सकेगा।