कोलकाता : कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। स्थित को देखते हुए कई गाँवों में एकान्त यानी क्वारिनटाइन की पहल की गयी है। अब कोलकाता के राजारहाट के अनिमिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाया है। इस आवासीय परिसर में लोगों को उनके फ्लैट में रहने का आग्रह किया गया है। सेवा प्रदाता से लेकर किसी भी प्रकार की परिसेवा या ओला व उबेर तक को भी इस आवासीय परिसर में आने से रोक दिया गया है। इस दायरे में अतिथि भी आते हैं। आपात परिस्थिति में सम्बन्धित कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की होम डिलिवरी या कुरियर दरवाजे पर जाकर लेनी होगी। एनकेडीए के निर्देशानुसार सभी सदस्यों को अपनी आवाजाही की पूरी जानकारी देनी होगी औऱ यह भी बताना होगा कि वे कहाँ से होकर आ रहे हैं। विदेश से आने वाले सदस्य को उनके फ्लैट में कम से कम 2 सप्ताह रहना होगा। यह जानकारी अनिमिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सचिव श्यामल कुमार सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली।