कोलकाता : टीएमटी बार बनाने वाले कामधेनु समूह की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है और उत्पादन सामान्य हो चला है। उत्पादन इकाईयों के रूप में कामधेनु समूह के 75 फ्रेंचाइजी मॉडल हैं। महामारी के कारोबार प्रभावित हुआ मगर मई 2020 में अनलॉक के पहले चरण में कम्पनी ने 50 प्रतिशत उत्पादन क्षमता वापस पा ली। अगस्त में क्षमता 80 प्रतिशत हो गयी। कामधेनु समूह के सीएमडी सतीश कुमार अग्रवाल ने अब उत्पादन क्षमता शत -प्रतिशत होने की जानकारी दी और कहा कि स्टील बाजार सुधर रहा है। कम्पनी विस्तार की योजना भी बना रही है।