कांकीनाड़ा : उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय (उच्च माध्यमिक) के विद्यार्थियों ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 2020 की परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस बार 401 बच्चे परीक्षा में बैठे थे, उसमें से 162 छात्रों और 239 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा दी थी। इसका पूर्ण अंक औसतन 92.76% रहा।
162 छात्रों में से 161 छात्र सफ़ल रहे,जिसमें से सूरज साव ने 606 नंबर(86.57%) हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया और टॉपर बना। वहीं 598 नंबरों(85.43%) के साथ सुमित साव दूसरे और 593 नंबरों(85.43%) के साथ दीपंकर राजभर तीसरे स्थान पर रहे।
छात्राओं का प्रदर्शन भी शानदार रहा। 239 छात्राओं में से 211 छात्राएं सफ़ल रहीं। छात्राओं में 581 नंबर(83%) के साथ रितिका साव पहले स्थान पर,578 नंबर(82.57%) के साथ कुमकुम यादव दूसरे स्थान पर जबकि 551 नंबरों(78.71%) के साथ तनिशा कुमारी साव तीसरे स्थान पर रही।
स्कूल के टीचर इंचार्ज ने बताया कि इस बार कुल उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 272 बच्चे बैठे थे, जिसमें से 92 छात्र और 180 छात्राएं थी। इसका पूर्ण अंक औसतन 90.44% रहा।
92 छात्रों में से 88 छात्र सफ़ल रहे,जिसमें से नितिश साव ने 456 नंबर(91.20%) हासिल किया और टॉपर बना।वहीं 454 नंबरों(90.8%) के साथ अनोज कुमार मंडल ने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।छात्रों का पूर्ण अंक औसतन 92.39% रहा।
180 छात्राओं में से 158 छात्राएं उत्तीर्ण हुयी। छात्राओं में शारदा कुमारी सिंह ने 442 नंबरों(88.4%) के साथ टॉप किया। छात्राओं का पूर्ण अंक औसतन 87.77% रहा।
(निखिता पांडेय की रिपोर्ट)