नयी दिल्ली: देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने इस साल से किसान रेल शुरू करने की घोषणा की थी. अब इस ऐलान को अमली जामा पहनाते हुए भारतीय रेलवे ने 7 अगस्त यानि कल से किसान रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस नए सेवा में देश के कई राज्यों के किसानों को सीधा फायदा मिलने वाला है। जानकारों का कहना है कि किसान रेल की शुरुआत महाराष्ट्र से बिहार के बीच हो रही है। भारतीय रेलवे ने पहली किसान रेल को महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन तक चलाने का फैसला किया है। 7 अगस्त को पहली किसान रेल देवलाली से छूटकर दानापुर पहुंचेगी। किसान रेल इन दो स्टेशनों के बीच लगभग 1519 किमी का सफर करीब 32 घंटे में तय करेगी।