कोलकाता । कृषि जनित वस्तु प्रदाता कम्पनी सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) ने फिक्की द्वारा दिया जाने वाला सस्टेनेबल एग्रीकल्चर अवार्ड -2022 जीता है। इस पुरस्कार का यह दूसरा संस्करण था और एसएलसीएम ने लगातार दूसरी बार यह सफलता प्राप्त की है । कम्पनी को यह पुरस्कार उत्पाद, तकनीक, सुदृढ़ कृषि का प्रसार करने वाले सेवा प्रदाता की श्रेणी में दिया गया । एसएलसीएम के सीईओ संदीप सबरवाल ने केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से यह सम्मान ग्रहण किया । उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के बाद उनका उत्तरदायित्व बढ़ गया है और वे इसका निवर्हन करेंगे । कम्पनी ने एग्री सुरक्षा, एग्री रीच मोबाइल क्वालिटी चेक ऐप जैसी कई सुविधाएं भी कृषि क्षेत्र में प्रस्तुत की हैं।