कोलकाता : द सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) ने तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। एसएचआरएमआईएसी और एसएचआरटीईसीएच एक वर्चुअल सम्मेलन के लिए साथ आये। सम्मेलन में 170 से अधिक प्रख्यात वक्ताओं ने विचार रखे। इस साल की थीम ‘टूगेदर टूवार्ड्स टूमॉरो’ थी जिसमें 75 से अधिक जानकारीवर्द्धक सत्र आयोजित किये गये। सम्मेलन को लेकर एसएचआरएम इंडिया की सीईओ तथा एपेक एंड मीना की बिजनेस हेड अचल खन्ना ने कहा कि भारत में एसएचआरएम और एशिया पैसेफिक को 15 साल हो रहे हैं। पिछले 10 महीने में अनुभव काफी सिखाने वाला रहा। अब 85 प्रतिशत संस्थाएं विस्तार के साथ साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं। सम्मेलन में अनिश्चित परिस्थियों से निपटने, तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति, कौशल परिवर्तन जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई।