शैक्षणिक सॉल्यूशन्स प्लेटफॉर्म एडुब्रिस्क ने स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम क्लासरूम टू वर्चुअल क्लासरूम विदिन 24 ऑवर्स प्रस्तुत किया है। यह स्कूलों और फ्री लॉन्स शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर लाइव होने की सुविधा देता है। लॉकडाउन के दौर में स्कूल वर्चुअल कक्षाओं पर जोर भी दे रहे हैं। एडुब्रिस्क के इस प्लेटफॉर्म से अब तक 30 स्कूल जुड़ चुके हैं। इन स्कूलों में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल (सिलिगुड़ी), क्यूएमएस स्कूल( कोलकाता) समेत देश भर के कई प्रख्यात स्कूल शामिल हैं। 2 माह के भीतर 150 और स्कूलों को जोड़ने की भी योजना है। कम्पनी ने इसके लिए कई अन्य थर्ड पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंस टूल से समझौता किया है। इसके लिए स्कूल को एडुब्रिस्क पर अपना डेटा उपलब्ध करवाना होगा। डेटा अपलोड करने के बाद स्कूल एडु ब्रिस्क द्वारा संचालित टीचर इम्पावरमेंट प्रोग्राम की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसे लेकर एडुब्रिस्क नॉलेज सॉल्यूशन्स के संस्थापक सईजू अरविन्द ने खुशी जाहिर की। अधिक जानकारी एडु ब्रिस्क की वेबसाइट पर मिल सकती है।