एडमास यूनिवर्सिटी में महिला दिवस को लेकर परिचर्चा आयोजित

कोलकाता : महिला दिवस के पूर्व ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन के सहयोग से एडमास यूनिवर्सिटी में ‘विमेन एंड क्लाइमेट एक्शन’ विषयक एक परिचर्चा आयोजित की गयी। यह कार्यक्रम साउथ एशियन विमेन इन मीडिया (एसडब्ल्य़ूएम) तथा एडमास यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया था। लैंगिक समानता को लेकर ब्रिटेन और भारत साथ काम कर रहे हैं। इस साल ब्रिटेन ग्लासगो में कॉप 26 संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन आगामी 9 -19 नवम्बर को आयोजित कर रहै है। ‘विमेन एंड क्लाइमेट एक्शन’ परिचर्चा ब्रिटेन द्वारा समर्थित है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर निक लॉ ने कहा कि ब्रिटेन में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन में 30 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। साउथ एशियन विमेन इन मीडिया (एसडब्ल्य़ूएम) की महासचिव स्वाति भट्टाचार्य ने भी इस अवसर पर विचार रखे। एडमास यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. समित राय ने सम्मिलित प्रयासों पर जोर दिया। बीज वक्तव्य पर्यावरणविद् टी विजयेन्द्र ने दिया। इस अवसर पर कवि जया मित्र, प्रो. वीसी तथा डीन ज्योत्सना याग्यनिक, जेयू के इंटननेशनल विभाग की एसोसिएट प्रो. काकुली सेनगुप्ता, पत्रकार सहाना घोष ने भी विषय पर विचार रखें। सत्र का संचालन पत्रकार चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।