कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) के विद्यार्थी सौम्यजीत कुंडू ने गेट 2022 की परीक्षा में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वह बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग के 2022 बैच का विद्यार्थी है। इस साल 9 लाख विद्यार्थियों ने गेट की परीक्षा दी और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के 1500 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। सौम्यजीत का कुल स्कोर 929 है। एचआईटीके के मुताबिक वह एकमात्र स्वायत्त निजी संस्थान है जो केमिकल इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 3 रैंक धारकों में शामिल है। देश भर में बी.टेक. बायोटेक्नोलॉजी (बैच -2022) के विद्यार्थियों, शुभ्रज्योति घोष (13वां स्थान) एवं देबस्मिता शर्मा चौधरी (20वां स्थान), ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोर इंजीनियरिंग में बी.टेक. – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बैच – 2022) के तथागत राय ने देश भर में 136वाँ स्थान प्राप्त किया। गेट -2022 में कोर इंजीनियरिंग की परीक्षा में देश भर के 2 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठ थे। एचआईटीके के सीईओ पी.के. अग्रवाल, प्रिंसिपल बासव चौधरी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सराहना की। सौम्यजीत पब्लिक सेक्टर में काम करना चाहता है जबकि शुभ्रज्योति आईआईटी में बायोटेक्नोलॉजी से इंटीग्रेटेड पीएचडी की तैयारी कर रहा है।