कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हाल ही में इंजीनियरिंग और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर आधारित एक दो दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी का विषय सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड सर्कुलर इकोनॉमी इन सिविल इंजीनियरिंग तथा इनोवेशन इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग था। सिविल इंजीनियरिंग और अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित सेमिनार का उद्घाटन गत 16 दिसम्बर को मुख्य अतिथि एनआईटी मणिपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने किया। दोनों ही संगोष्ठियों में विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया। प्रो. सूत्रधार ने कहा, नवाचार ही चक्रीय अर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकोनॉमी) को गति देंगे। संगोष्ठियों में कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर रॉय, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल बासव चौधरी समेत कई अन्य शिक्षाविद् व अतिथि उपस्थित थे। हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुकांत सरकार ने कहा कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों को विषय के प्रति एक समझ देगी। सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. तापस साधु ने विद्यार्थियों को नवीनतम आविष्कारों की जानकारी से अपडेट रहने की सलाह दी।