एक ही विमान को पायलट मां-बेटी ने उड़ाया, वायरल हुई तस्वीर

लॉस एंजेलिस से अटलांटा के लिए उड़ान भरने वाली डेल्टा फ्लाइट को एक ही परिवार की पायलट टीम ने उड़ाया। ये बात जानकर विमान में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। ये बोइंग का 757 विमान था। जिसमें पायलट की सीट पर बैठी मां और बेटी की तस्वीर वायरल हुई। ये दोनों मां बेटी फ्लाइट की क्रू मेंबर हैं।
इस फ्लाइट में मां बतौर कैप्टन पद संभाल रही हैं, जिनका नाम वेंडी रेक्सन है। वहीं उनकी बेटी केली रेक्सन फर्स्ट ऑफिसर के पद पर हैं। इस खास मौके की तस्वीर डेल्टा फ्लाइट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें लिखा है, “फैमिली फ्लाइट क्रू गोल्स”। मां-बेटी की ये तस्वीर एम्ब्री-रिडल वर्ल्डवाइड के चांसलर जॉन आर वेट्रट ने ली है। इसके बाद उन्होंने ये तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाइट में वेट्रट यात्री थे। उन्हें कॉकपिट में दोनों की बातें सुनने के बाद पता चला कि वो मां-बेटी हैं। वेट्रट के अनुसार इस बात को जानने के बाद उन्होंने मां-बेटी से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद उन्हें ये मौका भी दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केली रेक्सन की बहन भी पायलट हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।