उत्तराखंड के पर्य़टन मंत्री ने किया दुबई के अरेबियन ट्रैवल मार्केट का दौरा

कोलकाता । उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सऊदी अरब के दुबई में आयोजित अरबियन ट्रैवल मार्ट में शामिल हुए। उन्होंने इस मेले में भारत के पर्यटन पवेलियन, उत्तराखंड पर्यटन पवेलियन, उत्तर प्रदेश पर्यटन पवेलियन और मध्य प्रदेश पर्यटन पवेलियन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में उन्होंने उत्तराखंड को रोमांचक पर्यटन का केन्द्र बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। यह राज्य गंगा, यमुना और सरयू जैसी नदियों का उद्गम है और बदरीनाथ एवं केदारनाथ जैसे तीर्थस्थल भी यहाँ हैं। इस अवसर पर पर्यटन मंत्राल के अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर बरार, दुबई में भारच के कौंसुलेट जनरल डॉ. अमन पुरी, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव एवं मध्य प्रदेश पर्यटन परिषद के प्रबन्ध निदेशक शिव शेखर शुक्ल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अतिरिक्त निदेशक विवेक सिंह चौहान और नैनीताल जिला पर्यटन के अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय भी उपस्थित थे। तीन दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्ट 9 से 12 मई तक आयोजित हुआ जबकि वर्चुअल इवेन्ट 17 -18 मई को आयोजित हो रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।