तेहरान/नयी दिल्ली : भारत के साथ मजबूत होते संबंधों के के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने हिंदी में अपना ट्विटर अकाउंट खोला है। उनके इस अकाउंट पर देवनागरी लिपि में उनकी उनका बायो लिखा है, जबकि इस टि्वटर हैंडल से उन्होंने दो ट्वीट भी देवनागरी लिपि में किए हैं। हालांकि इस पर अभी ब्लू टिक नहीं है, पर बताया जा रहा है कि उनके कई अन्य भाषाओं में भी ट्विटर अकाउंट हैं।
हिन्दी में खोला ट्विटर अकाउंट – समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता के फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी और अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में भी ट्विटर खाते हैं और उन्होंने हिन्दी में भी अकाउंट ओपन कर इससे दो ट्वीट किए हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता के नाम से बने इस टि्वटर अकाउंट से देवनागरी में दो ट्वीट 8 अगस्त को किए गए हैं, जबकि इस अकाउंट पर अब तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 1,275 हो गई है।