इंडियन ऑयल के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स में नुक्कड़ नाटक आयोजित

स्वच्छता जागरूकता अभियान का माध्यम बना
कोलकाता। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 01 से 15 जुलाई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत आम जनता, विद्यार्थियों, ठेका श्रमिक, कार्मिकगण आदि सभी के लिए प्रतिदिन स्वच्छता, पर्यावरण, प्लास्टिक प्रदूषण संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में गत 14 जुलाई को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स कार्यालय द्वारा स्वच्छ्ता रथ, नुक्कड़ नाटक, आम जनता में पौधा वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री एन के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन) महोदय ने बताया कि इंडियन ऑयल प्रतिवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है । संदीप सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने बताया कि इंडियन ऑयल आम जनता को अपना स्टेकहोल्डर मानती है और उनके लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कुछ दिन पहले विश्व पर्यावरण दिवस के दौरान भी इंडियन ऑयल द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण को दूर करने के लिए सड़क से प्लास्टिक बोतल इकट्ठा कर उसे उचित तरीके से रिसाइकिल करवाने की व्यवस्था की गई थी। सौरभ दे, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.) महोदय ने बताया कि हम प्रतिवर्ष स्वच्छ्ता पखवाड़ा का आयोजन करते आ रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा जिससे की आम जनता में स्वच्छता की प्रवृत्ति पनप सके । इस अवसर पर कलकत्ता के प्रसिद्ध संस्था ‘संस्कृति नाट्य मंच’ के कलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत नाटक की प्रस्तुति की गई जिसका निर्देशन मो. इबरार खान एवं डॉ संजय कुमार जायसवाल तथा टीम प्रबंधन विकास कुमार एवं मधु सिंह द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन, प्रबंधन एवं धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र पंडित, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, इंडियन ऑयल द्वारा किया गया।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।