स्वाधीनता का उत्साह सिर्फ छुट्टी मनाना भर नहीं है । जरूरी तो यह है कि एक भारतीय के रूप में हमारी भारतीयता का हर एक रंग निखरे, उभरे । हर जगह झंडा फहराया जाता है और मान लीजिए आप किसी कारण से किसी समारोह का अंग नहीं भी बन पा रहे हैं तो भी खुद को सजाने और संवारने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए और दिन जब स्वाधीनता दिवस के पालन का हो, तब तो खुद को तीन रंगों की खूबसूरती से सजाना तो और भी आवश्यक हो जाता है ।
बात जब महिलाओं की हो, तो विकल्प बहुत हैं मगर पुरुषों को अब भी सोचना ही पड़ता है तो सोचिए मत क्योंकि आपकी बहुत नहीं तो, थोड़ी सी मदद हम कर ही सकते हैं –
पहनिए सफेद कुरता – सफेद कुरता या शर्ट, यह तो आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए क्योंकि तिरंगे में तो सफेद रंग है ही और सबसे अच्छी बात यह है कि आप सफेद रंग के साथ हरे या केसरिया रंग या गहरे नीले रंग की ट्राउजर पहनेंगे तो अच्छे ही लगेंगे ।
गहरा नीला यानी नेवी ब्लू फबेगा – तिरंगे में सफेद के बीच में गहरे नीले रंग हैं तो आप भी सफेद जीन्स के साथ गहरे नीले डेनिम की शर्ट आराम से पहन सकते हैं । कुरते पर तिरंगा दुप्पटा आपको सबसे अलग कर देगा ।
जवाहर जैकेट में छा जाइए – जवाहर जैकेट हर किसी पर अच्छी लगती है । आप मल्टीकलर जैकेट पहनिए या किसी भी एक रंग की..यह आप पर अच्छी लगेगी ।
अगर आप जींस टीशर्ट ही पहनना चाहते हैं तो तो साधारण टीशर्ट की बजाए आप स्लोगन वाली टीशर्ट ले सकते हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती ह। इस पर स्वतंत्रता दिवस से जुड़े तथ्य या चित्र अंकित हों तो और अच्छा होगा ।
पगड़ी – पारम्परिक भारतीय परिधानों के साथ तीन रंगों की पगड़ी अच्छी लगेगी ।
भारतीय हस्तशिल्प और कला से खुद को निखारें – राजस्थान की जयपुरी पैंट, बंगाल की धोती, बिहार का गमछा, हिमाचल की टोपी, ओडिशा की अजरख, यूपी का बनारसी अंदाज…भारत में बहुत कुछ है..आप जो भी पहनेंगे…अपने देश की विरासत पर गर्व करेंगे और विश्वास रखिए बहुत अच्छे लगेंगे ..बस बाल और दाढ़ी करीने से रखें और आचरण में भारतीय गरिमा झलकती रहे….।