कोलकाता की सृजनी बनी आईएससी टॉपर
नयी दिल्ली । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आईएससी की परीक्षा में 400 में 400 अंक पाकर कोलकाता के फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल की छात्रा सृजनी ने देश एवं राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आईसीएसई की परीक्षा में राजरहाट कालिकापुर डीपीएस मेगासिटी की देवत्री मजुमदार ने 500 में से 500 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषिक बसु ने 500 में से 499 अंक पाकर आईसीएसई की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह कलकत्ता बॉयज स्कूल का छात्र है।
इस वर्ष आईसीएसई का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.09 प्रतिशत और आईएससी का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.02 प्रतिशत है। आईसीएसई परीक्षा में कुल 2,52,557 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,50,249 छात्र पास हुए हैं। इसी तरह आईएससी परीक्षा में 99,551 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 98,578 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आईसीएसई में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.37 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 98.84 प्रतिशत है। आईएससी में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 प्रतिशत रहा तथा लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि इस साल आईसीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि आईएससी कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलीं।